Advertisement



Gantantra Diwas Republic Day Wishes in Hindi Status BY WORDS OF SAMARPAN

by words of samarpan. 26 January Republic Day of India Wishes in Hindi, Gantantra Diwas Wishes Greetings in Hindi, Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi, India Republic Day Shayari in Hindi Leave a comment 




ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!




लड़ पड़े हजारों से,
कभी खुद को टूटने नहीं दिया…
ये हमारी शान है जनाब,
तिरंगे को कभी झुकने नहीं दिया…




किसी मजहब को ना बाँटो तुम
हमें एक मजहब में रहने दो
नहीं पहना भगवा हमको
ना हरा रंग हमें लगने दो
नहीं जात-पात का रोग लगाओ
हमें एक-दूसरे का ही रहने दो
हम भारतीय ही अच्छे हैं
हमें भारतीय ही रहने दो ।।




Zindagi Kya Hai
Voh to sab jeete hai
Hum to teri mitti ke kaafir ban
Tere ishq mein dafnaye jaate hai




बरसाती देशभक्तों से नहीं बल्कि जिम्मेदार
देशभक्तों से देश महान होता है…




देश के हित के लिए लड़ते रहे हैं देश के लिए लड़ते रहेंगे ।।
जो कार्य देश के हित के लिए है वो कार्य करते रहेंगे ।।
जो भारत देश से प्रेम करेगा वो ख़ुश रहेगा ।।
आतंकवादी सोच वाले रहेंगे यहां तो डरके रहेंगे ।।




आओ हम नफरत को मोहब्बत बनाए ।
ये लगी है आज आग धर्मो की इसको बुझाएं।
हिंदू, मुस्लिम, सीख, इशाई से हिंदुस्तान बनाए।
शक्ति, शांति और हरियाली का तिरंगा बनाए!!!
**HAPPY REPUBLIC DAY**




आरंभ हो और अंत न हो,
मन इतना भी स्वतंत्र न हो..
मन व्यथित हो और शब्द न हों,
मन इतना भी परतंत्र न हो..




कुछ यूं स्वतंत्रता की हवा चली थी
खून से सनी लाशे मिली थी
फिर भी आजादी की कहीं ना कहीं उम्मीद खिली थी

जिस पर दिल और जान दोनों कुर्बान है
वह मेरा देश हिंदुस्तान है……….🇮🇳




लो 26 जनवरी का दिन है आया
आज होगी भारत की अलग ही काया
मौसमी देश भक्त आज जागेंगे
आंखों में उमंग भर लक्ष्य की ओर भागेंगे
जागेंगे सब नेता भी, होंगी देश कल्याण की बातें भी
गणतंत्र का त्योहार धूम धाम से मनाया जाएगा
हर घर एक झंडा फहराया जाएगा




मग़र अफ़सोस… शाम ढलते ही हर व्यक्ति सब भूल जाएगा
होने दो रात, हर नया देश भक्त दोबारा सो जाएगा
कि, लगाई थी दौड़ जिस युवा ने.. शाम होते ही वो थक जाएगा
गूंजी थी जो गलियां वंदे मातरम के नारों से.. वहाँ पुनः सन्नाटा छा जाएगा
स्टेटस अपडेट और फेसबुक स्टोरी में झंडा फहराया जाएगा
दुःख तो इस बात का है, 27 जनवरी आते आते मेरे देश का झंडा जूतों तले रौंदा जाएगा!




तुम असली देश भक्त हो तो यूँ दिखावे में मत जाओ
हो जागरूक ये प्रमाणित करो, किसी के बहकावे में मत आओ
दिख जाए जो मुसीबत में कोई, सहायता उसकी करो
देख लाचारी उसकी, कम से कम उसका फायदा मत उठाओ
तुम हर नारी को अपने घर की लक्ष्मी मानो
ए इंसान तुम खुद को न वैशी दरिंदा जानो
नहीं करना धरना न व्यर्थ का दंगा करना है
देश का अच्छा नागरिक बनो, आओ इस गणतन्त्र ठानो




काश्मीर घाटी में ,सिंधु की छाती में ,
हिन्द तेरे मुकुट के ,दिवा और राती में ।
बहता शोणित था यहां, सावन की बरसाती में ,
प्यासे फिर भी थे औदुम्बर ,चीख रहे थे घाटी में ।




छलनी हर सीना हुआ ,दुभर अब जीना हुआ ,
स्याह की लंबी घूंट वहां, दिन को ही पीना हुआ ।
हाथ मैला , दिल काला ,हर सरकार घिनौनी थी ,
भारत मां के शेरों पर जिनकी चाल मनमौनी थी ।।






लाल फूल ,लाल माटी के ,लाल कहानी कहते थे ,
जहां हिन्द के लाल ,चुपचाप बेरवानी सहते थे ।
धारा 370 का दर्द नहीं समझोगे तुम ,
उनके परित्याग का मर्म नहीं गहलोगे तुम ।।




जाओ जाओ प्रेम के गीत से,
थोड़ा क्षण चुरा आओ ,
उस मां के आंचल से ,उस बेहना के काजल से ,
थोड़ा दर्द उठा लाओ ।
उनके लिए ही बस देश ने अब ये ठानी है
बेकार ना जाएगी उनकी जो कुर्बानी है ।




देश नहीं अब ये रुक पाएगा ,फिर से नहीं ये झुक पाएगा ,
धारा 370 को अब नहीं ये सह पाएगा ।




अब फासला सरहदों का था
कोई दो गज की दूरी नहीं थी,
शहीद हुए, देश के लिए प्यार था उनका,
वरना और कोई मज़बूरी नहीं थी।




“भारत गणतंत्र दिवस”
की सभी भारतीयों को शुभकामना।
“भारत के संविधान का सम्मान हमारा कर्तव्य”
🙏🇮🇳🌷🌞🌷🇮🇳🙏
एक भारत उतकृष्ट भारत शुभ प्रभात 🍀




भारत वास्तव में एक अद्भुत विविधताओं एवं
विषमताओं का अद्वितीय लोकतांत्रिक राष्ट्र है।
यदि ध्यान से समझे तो आप महसूस कर सकते हैं
जहाँ भाषा, पहनावा, संस्कृति, धर्म, परम्परा, आधुनिकता,
जलवायु, सीमावर्ती तट, खान-पान, व्यवसाय इत्यादि अलग होते हुए भी
हम एक हैं ऐसा एहसास हमारा संवैधानिक तिरँगा दिलाता रहता है।
यह एहसास व अनुभव शायद ही किसी राष्ट्र में मिलता है।




मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है
यहाँ कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है
इसकी जितनी तारिफ करुँ कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दूस्तान है




देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day





ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई



ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं