Advertisement



"आसान नहीं एक औरत होना" | "It's Not Easy Being a Woman" | words of samarpan

 


"आसान नहीं एक औरत होना"
मैं जब पैदा हुई तो मुझसे बाप रूठ गया , ख़ानदान रूठ गया , जैसे तैसे चलना सीखा , फिर बोलना सीखा , फिर जैसे तैसे बड़ी हुई , स्कूल जाना शुरू किया , मेरी शिक्षा पर भी उंगलियां उठनी शुरू हुईं , स्कूल के लिए साइकिल से जब निकलती थी तो रास्ते में मनचले बाइक से पीछा करना शुरू कर देते थे , जो जी में आए कहते थे , बेहद गंदे और अश्लील शब्दों का प्रयोग कर मेरे ना चाहते हुए भी मुझे पुकारते थे , जैसे मैं उनकी जागीर हूँ । क्लास में जाती तो टीचर की गन्दी निगाह मेरे तन के अंगों पर पड़ती , उसकी भी अश्लील और ओछी हरकतें सहनी पड़ती । फिर कॉलेज का दौर शुरू हुआ , बस में सफ़र करती तो , मनचले किसी न किसी बहाने से मेरे जिस्म के अंगों पर स्पर्श करते , ब्रेक लगती तो मेरे ऊपर आ जाते , मैं अकेली , सहमी हुई सी बेबस लड़की , कुछ न कर पाती थी । कॉलेज के अंदर का माहौल स्कूल से भी ज़्यादा गंदा और अश्लील था , फिर शाम को जब कोचिंग से निकलती , तो मेरे बाप की उम्र के लोग मुझे खा जाने वाली नज़र से देखते , मुझे उस समाज में डर लगने लगा था , जहाँ पर स्त्री को देवी कहा जाता है । दिल में एक ख़ौफ़ होता था कि न जाने मेरे साथ कब और क्या हो जाए , मैं सहमी हुई सी घबराई हुई सी चुपचाप निकल जाती थी । जब शादी का वक़्त आया तो माँ बाप ने भी बोझ समझ कर विदा कर दिया , कुछ वक़्त ससुराल में बिताने के बाद पति का प्यार ख़त्म हो गया , मैं उनके लिए केवल उनकी हवस को शांत करने का सामान बन चुकी थी , सास-ससुर का दुर्व्यवहार , जहेज़ के ताने सहती रही । जब बच्चे हुए तो सारी जवानी अपने पति के लिए और बच्चों के पालन पोषण में कुर्बान कर दिया । और ज़िन्दगी का आख़री पड़ाव आया , जब आँखों में रौशनी ना रही , तो सोचा की अपने बच्चों के साए में जीवन काट लूंगी , लेकिन ऐसा न हुआ , बच्चों ने भी वृद्धाश्रम ( Old Home ) छोड़ दिया , अब जब अपने बच्चों की याद आती है तो कंपते हुए हाँथ आसमान की तरफ उठा कर बच्चों की ख़ुशी और सलामती के लिए दुआ कर , बिलख कर रो के अपना मन हल्का कर लेती हूँ । मैं एक बेटी थी , पत्नी थी , बहू थी , माँ भी थी , परंतु मुझे जीवन के किसी भी पड़ाव पर सम्मान न मिल सका । इस जीवन और इस समाज से बस इतना ही सीखा मैंने , इतना आसान नहीं है एक औरत होना ।
,👍👍 #Respect_Womens💃💃👈



"Not Easy Being A Woman" When I was born, my father got angry with me, the family got angry, somehow I learned to walk. I learned to speak, then somehow I grew up, I started going to school, my education also started being questioned, when I used to leave for school by bicycle When I was on the way, the miscreants used to start chasing me on the bike, used to say whatever came to their mind, used very dirty and obscene words and used to call me even against my wish as if I am their fiefdom. If I used to go to class, the dirty eyes of the teacher would fall on my body parts, I would have to tolerate her obscene and cheap actions. Then the college phase started, if I used to travel on the bus, the pranksters used to touch my body parts with some pretext or the other, if I applied brakes, they would come on me, I was alone, a helpless girl who was scared, could not do anything. The atmosphere inside the college was more dirty and obscene than the school, then in the evening when I used to come out from coaching, people of my father's age used to look at me with devouring eyes, I started feeling scared in that society, where women It is called Devi. There used to be a fear in my heart that I didn't know when and what would happen to me, I used to leave silently in a panic. When the time of marriage came, the parents also left considering it a burden, after spending some time in the in-law's house, the love of the husband ended, I had become only a thing for them to pacify their lust, mother-in-law, and father-in-law She kept tolerating the taunts of ill-treatment and dowry. When she had children, she sacrificed her whole youth for her husband and for raising the children. And the last stage of life came, when there was no light in my eyes, I thought that I would spend my life in the shadow of my children, but this did not happen, the children also left the old home, and now when I miss my children. So raising trembling hands towards the sky, praying for the happiness and safety of the children, I lighten my heart by crying bitterly. I was a daughter, wife, daughter-in-law, and mother too, but I could not get respect at any stage of life. That's all I learned from this life and this society, it's not that easy being a woman. ,👍👍 #Respect_Womens💃💃👈