Advertisement



खुबसूरत कोई लम्हा नही मिलने वाला....

Beautiful Girl Wallpaper Image Picture Wallpapers Names 952x729


खुबसूरत कोई लम्हा नही मिलने वाला, 

एक हँसता हुआ चेहरा नही मिलने वाला। 

तेरे हसीन चेहरे को नींद में भी नहीं भूलता, 

यूं ही रेतो पर चलने से नही मिलने वाला. 

तब मेरे दर्द को महसूस करेगें लेकिन, 
मेरी खातिर मसीहा तो नही मिलने वाला। 

वे वजह अपनी निगाहों को परेशा मत करो, 
वक्त के भीड में अपना नही मिलने वाला। 

जाने क्या रंग बदल ले वो सितमगर अपना, 
अब किसी से कहीं तन्हा नही मिलने वाला। 

ऐ राज तुमने चिरागों को बुझाया क्योंकर, 
इन अँधेरे में तो साया नही मिलने वाला

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹